एक को थप्पड़, दूसरे का पकड़ा कॉलर…दो पुलिसकर्मियों को घसीटा; थाने में शख्स ने मचाया बवाल

R. S. Mehta
2 Min Read

कर्नाटक के मांड्या में पांडवपुरा पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने पुलिस कांस्टेबल को ही थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद जब बाकी पुलिसकर्मियों ने उसे हटाना चाहा तो उसने दूसरे पुलिसकर्मी का भी कॉलर पकड़ लिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि शख्स पहले पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारता है और फिर पुलिस स्टेशन में हंगामा भी करता है.

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल पर हाथ उठाने वाला पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश का बेटा सागर है. दरअसल, सागर का रिश्तेदार 60 वर्षीय लक्ष्मी नारायण जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आया था. इस दौरान सागर भी मौजूद था. इसके बाद ये विवाद हुआ. पूछताछ के दौरान सागर ने शिकायतकर्ता और परिवार के साथ बहस की. जब कांस्टेबल ने मामले में हस्तक्षेप किया तो सागर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.

14 दिन की हिरासत में भेजा गया

मामले को लेकर एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी सागर ने शिकायतकर्ता और कांस्टेबल दोनों के साथ गलत व्यवहार किया. इसलिए उसके खिलाफ कई धाराओं केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. सागर को 14 दिन की हिरासत में भेजा दिया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सागर किस तरह से आक्रामक नजर आ रहा है.

महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी

आरोपी सागर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि वह 5-6 लोगों के काबू में भी नहीं आ रहा है. वह वीडियो में एक साथ दो-दो पुलिसकर्मियों का कॉलर पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान जो भी बीच बचाव के लिए आता है. वह उसी पर हावी हो जाता है.

Share This Article