आज मोदी कैबिनेट की बैठक, दिल्ली को लेकर हो सकते हैं बड़े ऐलान

R. S. Mehta
3 Min Read

दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. यहां फरवरी महीने में चुनाव हो सकते हैं. दिल्ली में बीजेपी-आप और कांग्रेस की बीच मुख्य मुकाबला है. आप ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं तो वहीं कांग्रेस ने भी कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

इस बीच साल 2025 की पहली मोदी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर हो रही है. जिसके बाद बीजेपी दिल्ली के लिए कोई बड़ी घोषणा का ऐलान कर सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक नए साल के पहले दिन यानी आज 1 जनवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे लोक कल्याण मार्ग पर होगी. इस बैठक में दिल्ली से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है. खासकर दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं के बीच केंद्र सरकार दिल्ली के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर सकती है.

बयानबाजी का दौर जारी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भले ही अभी समय हो, लेकिन आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी से शुरू हो चुका है. बीजेपी आप पर कई गंभीर आरोप लगा रही है, तो वहीं आप बीजेपी पर पैसे बांटने के आरोप लगा रही है. इस पूरी बयानबाजी में कांग्रेस भी कहीं पीछे नहीं है. कांग्रेस की तरफ से भी केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

महिला सम्मान योजना पर जांच के आदेश

केजरीवाल की तरफ से की गई चुनाव जीतने पर महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषण की गई थी. जिसके लिए दिल्ली भर में रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं, आप ने दावा किया कि अब तक 22 लाख महिलाएं इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर चुकी हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इस योजना पर सियासत भी तेज हो चली है. इस योजना की जांच के आदेश उप राज्यपाल ने दिए हैं. जिसमें कहा गया कि पता लगाएं की इस योजना का रजिस्ट्रेशन किस आधार पर किया जा रहा है.

Share This Article