भाभी बुला रही है कहकर नाबालिग लड़की को ले गया घर, किराएदार दोस्त से कराया रेप

R. S. Mehta
2 Min Read

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसमें आरोपित के दोस्त ने भी मदद की थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया और सह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित साथ ले गया घर

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 14 जुलाई 2024 को स्कूल जा रही थी। वहां उसे शिवदयाल मिला, जिसे वह पहले से जानती थी। उसने बोला कि मेरे घर चलो, तुम्हें भाभी ने बुलाया है। इसके बाद पीड़िता आटो में बैठकर उसके घर चली गई।

लड़के के किराएदार दोस्त ने किया दुष्कर्म

लड़की जब घर पहुंची तो घर पर भाभी नहीं थी। शिवदयाल ने ऊपर वाले कमरे में चलने के लिए कहा। लड़की ऊपर के कमरे में गई। कमरे में इंदर सिंह किराए से रहता था। शिवदयाल किसी काम का कहकर कमरे से बाहर चला गया, तभी इंदर कमरे में आ गया और उसने दरवाजा बंद कर लिया और दुष्कर्म किया।

फोटो खींच कर वायरल करने की धमकी

इसी दौरान आरोपित ने लड़की के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। घटना के बाद लड़की घर आ गई। कुछ समय बाद शिवदयाल ने लड़की को फोन लगाया और फोटो वायरल करने कीधमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। परेशान होकर लड़की ने परिवार वालों को अपनी आपबीती बताई।

शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

स्वजन ने लड़की के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने शिवदयाल और इंदर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहआरोपित शिवदयाल को गिरफ्तार कर लिया है। फरार मुख्य आरोपित की तलाश है।

Share This Article