कांग्रेस ने कैसे बदला अपने मुख्यालय का पता…नहीं तो होता दीन दयाल उपाध्याय मार्ग

R. S. Mehta
4 Min Read

कांग्रेस मुख्यालय का नया पता अब 9ए कोटला मार्ग होगा. पार्टी को पहले मुख्यालय बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर जमीन मिली थी, लेकिन पार्टी ने चतुराई से अपना पता ही बदल लिया. कहा जाता है कि पता बदलने की स्क्रिप्ट दिवंगत मोतीलाल वोरा और अहमद पटेल ने लिखी थी.

2 एकड़ में करीब 70 कमरे का मुख्यालय

कांग्रेस को मुख्यालय बनाने के लिए 2 एकड़ जमीन सरकार की तरफ से दी गई थी. इस 2 एकड़ की जमीन में कांग्रेस ने 5 मंजिला इमारत तैयार किया है. इस इमारत का नाम पार्टी ने दिवंगत इंदिरा गांधी के नाम से रखा है. इंदिरा भवन में करीब 70 कमरे हैं.

इसके दूसरे फ्लोर पर 24, तीसरे फ्लोर पर 18 और चौथे फ्लोर पर 12 कमरे हैं. पांचवे फ्लोर पर 3 कमरे तैयार किए गए हैं. पहले फ्लोर पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए एक हॉल और मीडिया प्रभारी और अन्य प्रवक्ताओं के लिए कमरे तैयार करवाया है.

दूसरे हॉल में मीटिंग और ऑडिटोरियम तैयार करवाया गया है. कांग्रेस के नए मुख्यालय में एक कैफेटेरिया भी है, जहां पार्टी के नेता जलपान कर सकते हैं.

कांग्रेस ने कैसे बदला मुख्यालय का पता?

इनकम टैक्स ऑफिस से लेकर मिंटो रोड जाने वाली सड़क को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग कहा जाता है. 1977 में जनता पार्टी की सरकार ने राउज एवेन्यू रोड का नाम बदलकर इस सड़क का नाम दीन दयाल उपाध्याय मार्ग रखा था. दीन दयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे.

कांग्रेस को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के पास ही मुख्यालय बनाने के लिए जमीन आवंटित की गई. कांग्रेस का जो नया मुख्यालय है, वो कोटला रोड के किनारे स्थित है.

पहले कांग्रेस दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की तरफ ही अपने मुख्य द्वार को तैयार कर रही थी, लेकिन 2018 में पार्टी ने मन बदल लिया. वर्तमान में दिल्ली कांग्रेस का प्रदेश मुख्यालय दीन दयाल उपाध्याय रोड पर ही स्थित है.

कहा जाता है कि अहमद पटेल और तत्कालीन कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने कांग्रेस का मुख्य द्वार कोटला रोड की तरफ कर दिया, जिससे पार्टी का पता 9ए कोटला रोड हो गया.

आखिरी वक्त में प्रियंका एक्टिव हुई

2016 में इस मुख्यालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ. पहले मोतीलाल वोरा और अहमद पटेल सारा कामकाज देखते थे, लेकिन दोनों नेताओं के दिवंगत होने के बाद प्रियंका गांधी एक्टिव हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मुताबिक प्रियंका ने ही मुख्यालय के आंतरिक साज-सज्जा में मुख्य भूमिका निभाई है.

कहा जा रहा है कि कांग्रेस मुख्यालय को तैयार करवाने में प्रियंका के अलावा कोषाध्यक्ष अजय माकन, केसी वेणुगोपाल और मनीष चरतार्थ की अहम भूमिका है.

तीन बार बदली उद्घाटन की तारीख

19 नवंबर 2018 को पहले 9ए कोटला मार्ग में कांग्रेस दफ्तर शिफ्ट होने की चर्चा शुरू हुई. उस वक्त कहा गया कि राहुल की अध्यक्षता में नई कांग्रेस यहीं पर काम करेगी. हालांकि, निर्माण कार्य अधूरा रहने की वजह से इंदिरा भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया.

दूसरी बार 19 नवंबर 2024 में इसके उद्घाटन की चर्चा शुरू हुई, लेकिन उस वक्त भी आंतरिक साज-सज्जा के नाम पर मुख्यालय का उद्घाटन नहीं हो पाया. अब आखिर में 15 जनवरी को सोनिया गांधी ने इस मुख्यालय का उद्घाटन किया है.

Share This Article