दावोस WEF से पहले आया दुनिया के अमीरों का वेल्थ कार्ड, 2024 में तीन गुना तेजी से बढ़ी अरबपतियों की दौलत

R. S. Mehta
3 Min Read

दुनिया भर में अरबपतियों की संपत्ति तेजी से बढ़ रही है. उनकी संपत्ति 2024 में 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 15 ट्रिलियन डॉलर हो गई है, जो 2023 की तुलना में तीन गुना अधिक है. ये स्टडी सोमवार को उस समय सामने आई है जब दुनिया के सबसे अमीर लोग दावोस के स्की रिसॉर्ट टाउन में अपने वार्षिक जम्बोरी के लिए जुटना शुरू हो गए हैं.

हर साल विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक के पहले दिन जारी की जाने वाली प्रमुख असमानता रिपोर्ट में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने अरबपतियों की संपत्ति में भारी उछाल की तुलना गरीबी में रहने वाले लोगों की संख्या से की है, जिसमें 1990 के बाद से कोई खास बदलाव नहीं आया है. ऑक्सफैम का कहना है कि 2024 में एशिया में अरबपतियों की संपत्ति में 299 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई है, जबकि उसने भविष्यवाणी की है कि अब से एक दशक के भीतर कम से कम पांच ट्रिलियनेयर होंगे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2024 में 204 नए अरबपति बने हैं. औसतन हर हफ्ते लगभग चार अरबपति बने हैं. वहीं, एशिया में 41 नए अरबपति बन गए हैं. ऑक्सफैम ने ‘टेकर्स, नॉट मेकर्स’ टाइटल वाली अपनी रिपोर्ट में कहा कि ग्लोबल नॉर्थ के सबसे अमीर 1 प्रतिशत लोगों ने 2023 में फाइनेंशियल सिस्टम के जरिए से ग्लोबल साउथ से प्रति घंटे 30 मिलियन अमरीकी डालर निकाले हैं.

अरबपतियों की संपत्ति रोजाना 5.7 बिलियन डॉलर बढ़ी

अरबपतियों ने 60 प्रतिशत संपत्ति विरासत, एकाधिकार शक्ति या क्रोनी कनेक्शन से हासिल की है, जो दर्शाता है कि उनकी अधिक संपत्ति काफी हद तक अयोग्य है. वहीं, राइट ग्रुप ने दुनिया भर की सरकारों से असमानता को कम करने, अधिक धन पर अंकुश लगाने और नए अभिजात वर्ग को खत्म करने के लिए सबसे अमीर लोगों पर टैक्स लगाने की अपील की है. 2024 में अरबपतियों की संपत्ति औसतन 5.7 बिलियन अमरीकी डॉलर प्रतिदिन बढ़ी, जबकि अरबपतियों की संख्या 2023 में 2,565 से बढ़कर 2,769 हो गई. ऑक्सफैम ने कहा कि दुनिया के दस सबसे अमीर लोगों की संपत्ति औसतन लगभग 100 मिलियन अमरीकी डॉलर प्रतिदिन बढ़ी है. अगर वे रातोंरात अपनी 99 प्रतिशत संपत्ति खो दें, तो भी वे अरबपति बने रहेंगे.

Share This Article