बीच सड़क पर आया ‘खलनायक’, राहगीरों के सामने फोड़ा बम; तलाश में जुटी पुलिस

R. S. Mehta
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के कानपुर में खौफ दिखाने के लिए अपराधी ने एक युवक के घर के सामने बमबाजी की. इसका वीडियो भी सामने आया है. बम फूटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में मामला मामूली विवाद का निकला है. आरोपी का नाम खलनायक बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. जिस युवक के घर के सामने बमबाजी की गई हो उससे आरोपी की बाइक में टक्कर लगने से विवाद हुआ था.

घटना कानपुर के कर्रही बाजार इलाके की है. भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम घटना होने पर अफरा तफरी मच गई. बमबाजी का एक वीडियो भी सामने आया. बर्रा पुलिस के मुताबिक, घटना संज्ञान में आई है. इसकी और पड़ताल करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना का वीडियो बुधवार से वायरल हो रहा है, जबकि घटना मंगलवार की बताई जा रही है.

बाइक टकराने पर हुई मारपीट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीच सड़क पर बम फोड़ने वाला अपराधी किस्म का एक युवक है, जो कि खलनायक नाम से इलाके में चर्चित है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी की बाइक इलाके में रहने वाले एक दूसरे युवक की मोटरसाइकिल से भारत गैस एजेंसी के पास आपस में टकरा गई. टक्कर मामूली थी. उसके बाद भी दबंग और युवक में मारपीट हो गई.इलाकाई लोगों ने किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया. खलनायक मौके से चला तो गया मगर थोड़ी देर बाद वो वापस लौटा.

बम फूटते ही मची अफरा-तफरी

उसने दूसरे युवक के घर के बाहर बीच सड़क बमबाजी की. उस दौरान वहां पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं गुजर रहीं थीं. उनके बीच अफरा तफरी के बाद भगदड़ मच गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. बम किस प्रकार का था इसकी जांच भी हो रही है. साथ ही खलनायक नाम वाले युवक का असली नाम क्या है और उसकी क्या क्रिमिनल हिस्ट्री है इसकी जांच भी हो रही है.

Share This Article