हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा, 25 यात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, कई लोगों की मौत

R. S. Mehta
3 Min Read

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित आनी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई, जिसके बाद उसके परखच्चे उड़ गए. आनी के शकेलहड़ के पास यह हादसा हुआ है. हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है.

जानकारी के अनुसार, कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर निजी बस हादसे का शिकार हुई है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस में20 से 25 लोग सवार थे और यह बस करसोग से आनी आ रही थी. लेकिन बीच में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. कई घायल यात्री बस के आसपास गिरे नजर आए. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं.

घटना के बाद लोगों ने की मदद

घटना के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मोड से यह बस सीधे 200 मीटर नीचे गिरी है. घायलों को लोगों ने अपनी निजी गाड़ियों में अस्पताल पहुंचाया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और फिर बस सीधे नीचे जा पहुंची और इसके परखच्चे उड़ गए.

हादसे के बाद का वीडियो

हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखा कि कैसे खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए हैं. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस सवार लोगों को बाहर निकाला. कुछ घायलों ने बाहर निकलने की खुद भी कोशिश की. चश्मदीदों की मानें तो अचानक से उन्हें जोरदार आवाज सुनाई दी. देखा कि खाई में बस गिर गई है. उसके अंदर से लोगों के चीखने की आवाजें आ रही थीं.

स्थानीय लोगों ने क्या बताया

स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. सभी घायलों की मदद करने में जुट गए. पुलिस को भी तुरंत सूचना दी गई. घायलों को फिलहाल अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हादसे के असल कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है. कितनों की इस हादसे में मौत हुई है, फिलहाल इसकी भी सटीक जानकारी नहीं मिली है. एक चश्मदीद ने कहा- बस तो मानो पिचक सी गई है. अंदर फंसे लोग मदद के लिए पुकार रहे थे. सभी लोगों ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला. अभी भी रेस्क्यू जारी है.

Share This Article