गद्दे वाला बेड और हाईटेक वैनिटी वैन… प्रशांत किशोर के धरने में 5 स्टार फैसिलिटी की खूब चर्चा!

R. S. Mehta
2 Min Read

बीपीएससी अभ्यर्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे ‘जनसुराज’ के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ-साथ अब चर्चा में एक और चीज जुड़ गई है. दरअसल, गांधी मैदान में जिस गांधी मूर्ति के नीचे प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं, वहां पर लोगों की निगाहें अब बरबस उस वैनिटी वैन की तरफ चली जा रही है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि यह वैनिटी वैन प्रशांत किशोर की है. जिस धरना स्थल पर यह वैनिटी लगी है, अब इसे लेकर के चर्चा भी तेज हो गई है और सोशल मीडिया पर भी इसके बारे में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि प्रशांत किशोर के लिए बनी इस खास वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों की है. इस वैनिटी वैन में एक तरफ जहां आलीशान बेड है तो वहीं दूसरी तरफ इसमें गद्देदार सोफा, एसी, पंखा और अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां तक कि इस आधुनिक वैनिटी वैन में वॉशरूम भी है.

वैनिटी वैन को देख चौंक जा रहे लोग!

एक तरफ जहां यह वैनिटी वैन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इस वैनिटी वैन को इस आमरण अनशन वाले स्थल पर क्यों लगाया गया है. इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर इस वैनिटी वैन का उपयोग करें.

आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

ज्ञात हो कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर के प्रशांत किशोर पिछले दो दिनों से गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठे हैं. प्रशांत किशोर का यह कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विश्वास नहीं कर लेती है, वह अपने आमरण अनशन को जारी रखेंगे.

Share This Article