बस्तर: पत्रकार हत्याकांड के विरोध में हाइवे पर चक्काजाम, दिल्ली से दबोचा गया आरोपी ठेकेदार का भाई, अब तक 3 हिरासत में

R. S. Mehta
3 Min Read

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकार जगत में गुस्सा है. उनकी हत्या के विरोध में बस्तर के पत्रकारो ने नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया है. प्रदर्शनकारी पत्रकार आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके वैध-अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की मांग कर रहे हैं. इधर, बीजापुर पुलिस ने पत्रकार हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. इनमें मुख्य आरोपी का भाई भी शामिल है. इसपर भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या किए जाने का आरोप है.

बीजापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. इनमें मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई रितेश चंद्राकर समेत अन्य 2 आरोपी शामिल हैं. हत्या के बाद फरार आरोपी ठेकेदार रितेश चंद्राकर को दिल्ली से पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी रितेश को बीजापुर लेकर पहुंची है. हत्या में अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की पुलिस के अधिकारियों के द्वारा बात कही जा रही है. फिलहाल हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम

बीजापुर के स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बस्तर के पत्रकारों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है. वह हत्या के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वह मुकेश चंद्राकर के अंतिम संस्कार से पहले अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. नेशनल हाइवे पर चक्का जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

फांसी की सजा की मांग

पत्रकारो ने अपनी मांगों में बीजापुर सहित बस्तर संभाग में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपत्तियां है उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने की मांग की है. प्रदर्शनकारी पत्रकार हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवानों को हटाया जाए और उसको जारी सभी टेंडर रद्द किए जाए.

अनिश्चिकालीन चक्का जाम की चेतावनी

उनकी मांग है कि आरोपी सुरेश के सभी बैंक खाते, पासपोर्ट और दस्तावेजों को सील किया जाए. उन्होंने मांग की है कि घटना स्थल चट्टान पारा में बने सुरेश चंद्राकर के अवैध बाड़ा (यार्ड) को तत्काल ध्वस्त किया जाए. साथ ही गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील करने और उनके गाड़ियों को राजसात करने की भी वह मांग कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 5 जनवरी से बीजापुर में अनिश्चिकालीन चक्का जाम किया जाएगा.

Share This Article