पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…

R. S. Mehta
3 Min Read

बिहार में भले ही शराब बंदी कानून लागू है, लेकिन लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे. कुछ ऐसा ही मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में देखने को मिला है. यहां एक होटल में महफिल सजी थी. प्यालों में शराब छलक रही थी तो स्टेज पर तेज आवाज में बजते आर्केस्ट्रा की धुन पर बार बालाओं का डांस चल रहा था. डांस कार्यक्रम के बाद रात रंगीन करने का भी प्रोग्राम था, लेकिन किसी ने सूचना पुलिस को दे दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 41 लोगों को अरेस्ट कर लिया. हालांकि इसी दौरान मौका देखकर कुछ लोग वहां से फरार भी हो गए. मामला नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक ऑफिस मोड़ के पास स्थित एक होटल में एक नगर पार्षद के बेटे का बर्थडे मनाया जा रहा था. इसके लिए पूरा होटल बुक कराया गया था. केक कटने के बाद होटल में आर्केस्ट्रा और डांस का दौर शुरू हो गया.

नशे में टुन्न मिले 41 लोग

स्टेज पर बार बालाओं ने डांस शुरू ही किया था कि इस पार्टी में मौजूद लोग शराब पीने में जुट गए. इस दौरान हो रहे शोरगुल से परेशान किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो वहां मौजूद सभी लोग नशे में टुन्न थे. मौके पर शराब की आधा दर्जन से अधिक खाली और करीब इतनी ही खुली बोतलें मिली हैं. यह देखकर पुलिस ने वहां मौजूद सभी 41 लोगों को हिरासत में लेकर उनका ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट कराया.

पुलिस ने सीज किया होटल

इसमें सभी के नशे में होने की पुष्टि के बाद अरेस्ट कर लिया है.पुलिस के मुताबिक पार्टी में शराब और शबाब का कॉकटेल हो रहा था. थाना प्रभारी दिनेश कुमार साह के मुताबिक सभी आरोपियों को शराब बंदी कानून के तहत अरेस्ट किया गया है. मौके से पकड़े गए सभी 41 लोग शराब के नशे में धुत थे. इस मामले में होटल को भी सीज कर दिया गया है.

Share This Article