माघ माह में जरूर कर लें ये काम, मनचाही इच्छा होगी पूरी!

R. S. Mehta
3 Min Read

माघ का महीना चल रहा है. हिंदू धर्म शास्त्रों में माघ के महीने को बहुत ही पवित्र और विशेष माना गया है. वैसे तो हिंदू धर्म में हर महीने स्नान-दान और पूजा पाठ होता है, लेकिन माघ माह में स्नान-दान और पूजा पाठ को बहुत ही शुभ माना गया है. हिंदू धर्म शास्त्रों में माघ महीने में जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करने से बहुत लाभ मिलता है.

माघ में करने चाहिए विशेष काम

स्नान-दान और भगवान विष्णु की पूजा पाठ के साथ-साथ हिंदू धर्म शास्त्रों में माघ महीने में कुछ कामों को करने के लिए भी कहा गया है. इस महीने किए जाने वाले कुछ विशेष कामों का हिंदू धर्म ग्रथों में वर्णन मिलता है. मान्यता है कि इन विशेष कामों को करने से मनुष्य को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि माघ के महीने में कौनसे कामों को करना शुभ होता है. साथ ही इन कामों का महत्व क्या है.

12 फरवरी तक माघ का महीना

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने की शुरुआत भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ होती है. माघ महीने को हिंदू वर्ष का 11वां महीना मना जाता है. इस साल 14 जनवरी को भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही माघ का महिना शुरू हुआ. माघ का ये महीना 12 फरवरी तक रहेगा.

माघ में करें ये शुभ काम

भगवान विष्णु की पूजा

माघ महीने में भगवान विष्णु का पूजन करना चाहिए. इस महीने में भगवान विष्णु का पूजन करना हिंदू धर्म शास्त्रों में बहुत शुभ बताया गया है. इस महीने में भगवान विष्णु का पूजन करने से उनके साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद प्रदान करती हैं.

किसी को भूखा न जाने दें और दान करें

माघ के महीने अगर कोई व्यक्ति घर आता है, तो उसे भूखा नहीं जाने देना चाहिए. इस महीने में गरीब और जरूरतमदों को भोजन और अन्य चीजों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

सात्विक जीवन जिएं

माघ महीने में सात्विक भोजन खाना चाहिए. पवित्र नदियों में डुबकी लगानी चाहिए. ऐसा करना धार्मिक लिहाज से पुण्य फल देने वाला माना गया है.

मन शुद्ध रखें और साधना करें

माघ महीने में किसी को भी कड़वे वचन नहीं कहने चाहिए. इस महीने में मन को शांत और शुद्ध रखने की कोशिश करनी चाहिए. साधना में मन लगाना चाहिए.

तिल और गुड़ खाएं

माघ महीने में तिल और गुड़ खाना चाहिए. तिल और गुड़ गर्म होता है. तिल और गुड़ खाने से सर्द मौसम में शरीर गर्म रहता है. माघ महीने में तिल और गुड़ खाने का धार्मिक महत्व भी है. मान्यता है कि इससे भगवान सूर्य और शनि देव की कृपा मिलती है.

Share This Article