कथा के लिए कितनी फीस लेते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा… कहां-कहां से होती है कमाई?

R. S. Mehta
3 Min Read

मध्य प्रदेश के सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा एक मशहूर कथावाचक हैं. मेरठ के शताब्दी नगर में उनकी कथा हो रही है. आज कथा का छठा दिन है. पंडित प्रदीप मिश्रा अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राधा रानी पर उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी की. इस पर वृंदावन के संत प्रेमानंद ने भी नाराजगी जताई थी, जिसके बाद उन्होंने बरसाना आकर राधा रानी से माफी मांगी थी. पंडित प्रदीप मिश्रा कितना कमाते हैं? इसको लेकर भी लोगों के मन में सवाल आते रहते हैं. तो आइए जानते हैं प्रदीप मिश्रा कहां और कितनी आय करते हैं.

पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करने देश भर में जाते हैं. वे एक कथा की कितनी फीस लेते हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक तौर पर मौजूद नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक कथा के 10 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में 20 लाख तक भी कथा के लिए फीस लेने की बात सामने आई है. हालांकि, कथा की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि आयोजन कितने दिनों का है.

यूट्यूब से होती है लाखों में कमाई

यूट्यूब पर ‘Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale’ नाम का एक चैनल है, जिसके करीब 76 लाख सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर प्रदीप मिश्रा के कथा के वीडियो अपलोड होते हैं. इस चैनल से भी इनको लाखों की कमाई होती है. इस चैनल पर लगभग 8000 से अधिक वीडियो अपलोड हैं. इनमें कई पर लाखों में व्यूज है.

टीवी प्रोग्राम के जरिए आमदनी

इसके अलावा फेसबुक पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पेज है, जिसपर 20 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. प्रदीप मिश्रा फेसबुक पेज से भी अच्छी आय करते हैं. प्रदीप मिश्रा टीवी चैनल पर भी समय-समय पर प्रोग्राम करते रहते हैं, जहां से उनको अच्छी आय होती है. हालांकि, पंडित प्रदीप मिश्रा के समर्थकों का दावा है कि वो अपनी कमाई का एक हिस्सा जरुरतमंदों को दान में दे देते हैं.

कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा?

पंडित प्रदीप मिश्रा का एमपी के सीहोर के रहने वाले हैं. उनका 1980 में जन्म हुआ था. वे एक साधारण से परिवार से आते हैं. उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है. हालांकि, पढ़ाई के दौरान ही उनकी धार्मिक चीजों में रुचि थी. वे कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख भी हैं. देश भर में उनके करोड़ों के फॉलोअर्स हैं.

Share This Article